MSBTE Diploma Result 2022: MSBTE डिप्लोमा समर रिजल्ट 31 जुलाई तक

MSBTE Diploma Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन  डिप्लोमा समर रिजल्ट को एक दो दिन में घोषित कर सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
MSBTE Diploma Result 2022: MSBTE डिप्लोमा समर रिजल्ट 31 जुलाई तक
नई दिल्ली:

MSBTE Diploma Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (Maharashtra State Board of Technical Education) ने 28 मई से 6 जून 2022 तक पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) और फार्मेसी समर प्रैक्टिकल परीक्षा (Pharmacy Summer practical Exams) का आयोजन किया था. वहीं थ्योरी परीक्षा का आयोजन 8 जून से 30 जून 2022 तक किया गया था. थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा को समाप्त हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में MSBTE डिप्लोमा और  फार्मेसी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अब अपने MSBTE Diploma Result 2022 का इंतजार है. JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का 5th day, सुबह की पाली समाप्त, पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

खबरों की मानें तो महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन परिणाम ग्रीष्मकालीन 2022 जुलाई के अंतिम हफ्सते तक जारी कर सकता है. रिजल्ट के 31 जुलाई तक जारी होने की संभावना है. परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे वेबसाइट से अपना एमएसबीटीई परिणाम ( MSBTE Diploma Result 2022) देख सकते हैं. एमएसबीटीई परिणाम के एक बार घोषित हो जाने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम की मदद से MSBTE Diploma Result 2022 की जांच कर सकते हैं. 

MSBTE Result 2022: ऐसे करें चेक

1. छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://msbte.org.in/ पर जाएं.

2. फिर परीक्षा सेक्शन पर जाएं.

3.MSBTE summer result link पर क्लिक करें. 

4. स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

5. यहां इनरॉलमेंट नंबर या सीट नंबर दर्ज करें.

6. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

7. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा और इसका प्रिंट निकालें और सुरक्षित रख लें. 

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन समर परीक्षा परिणाम तैयार करने में व्यस्त है. तैयारी पूरी होते ही MSBTE रिजल्ट 2021 समर डिप्लोमा और डी फार्मेसी ऑनलाइन मोड की घोषणा कर देगा. परिणाम घोषित होने के 15-20 दिनों के बाद, बोर्ड संबंधित कॉलेज से मूल मार्कशीट भेज देगा, जिसे उम्मीदवार ले सकेंगे.

Advertisement

JIPMAT 2022: एनटीए ने घोषित किया जिपमैट परिणाम, शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट अगले राउंड में लेंगे भाग

Advertisement

Kerala HSCAP Trial Allotment 2022: केरल प्लस वन के लिए एचएससीएपी ट्रायल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?
Topics mentioned in this article