MP Open School 10th, 12th Exam 2023: मध्य प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से होने वाली हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने एमपी एसओएस एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. एमपी ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर मौजूद है. जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड की रूक जाना नहीं के लिए अप्लाई किया है, वे वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीबीएसई रोल नंबर या ओएस रोल नंबर से एमपीएसओएस 2023 एडमिट कार्ड को चेक और डाउनलोड किया जा सकता है.
एमपी ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं परीक्षा वाले दिन विद्यार्थियों को एमपीएसओएस एडिमट कार्ड 2023 को लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. एमपी ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं जून में होनी है.
एमपीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल 2023
एमपी ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी. एमपीएसओएस कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 जून को साइंस विषय के साथ जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुरू होंगी. एमपी ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा साइंस विषय के साथ शुरू होकर 27 जून को उर्दू पेपर की परीक्षा से खत्म होंगी. वहीं एमपीओसओएस 12वीं की परीक्षा 4 जुलाई तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षा इकोनॉमिक्स के पेपर के साथ खत्म होंगी. एमपी ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
एमपी ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download Admit Card for MP Open School 10th, 12th Exam
- सबसे पहले छात्र एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र संबंधित क्लास के लिए एमपीएसओएस एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं.
- इसके बाद छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें.
- एमपीएसओएस एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब एमपीएसओएस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
NTA इस तारीख को जारी करेगा NEET UG 2023 Result, नीट रिजल्ट पर मेजर अपडेट