MPBSE Board Exam 2021: आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, इतनी लगेगी लेट फीस

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण आज, 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो जाएगा. उम्मीदवार अपने परीक्षा फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 100 रुपये की देर से शुल्क का भुगतान करके जमा कर सकते हैं. छात्र ऑनलाइन आवेदन mpbse.nic.in पर जमा कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण आज, 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो जाएगा. उम्मीदवार अपने परीक्षा फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 100 रुपये की देर से शुल्क का भुगतान करके जमा कर सकते हैं. छात्र ऑनलाइन आवेदन mpbse.nic.in पर जमा कर सकती हैं.  

हालांकि, छात्रों को 15 जनवरी तक अपने बोर्ड परीक्षा के आवेदन फॉर्म जमा करने की अनुमति 2,000 रुपये की लेट फीस और 5,000 रुपये की लेट फीस के साथ 31 जनवरी तक दी जाएगी.

जो अभ्यर्थी 15 जनवरी के बाद अपना आवेदन पत्र जमा करेंगे, उन्हें 10,000 रुपये  लेट फीस देना होगा. आवेदन विंडो 31 मार्च तक उपलब्ध होगी.

MPBSE ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि के विस्तार के बारे में यह जानकारी साझा की थी.

मध्य प्रदेश में स्कूलों ने 18 दिसंबर को कक्षा 10, 12 के छात्रों के लिए फिर से खोल दिया था, जो उनकी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने कहा कि कक्षा 10 और 12 छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability
Topics mentioned in this article