MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के नतीजे घोषित, 15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा 

MP PAT Result 2022: जिन उम्मीदवारों ने एमपी पीएटी की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

MP PAT Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश प्री -एग्रीकल्चर टेस्ट ( MP PAT 2022 Result) रिजल्ट को घोषित किया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपी पीएटी की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एमपी पीएटी रिजल्ट को जांचने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और टीएसी कोड की जरूरत होगी. MPPEB ने मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर 2022 परीक्षा (Madhya Pradesh Pre-Agriculure Test) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया था.

पहली बार छह महिला अफसरों ने पास की डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स की परीक्षा 

यह परीक्षा राज्य के छह शहरों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न संस्थानों में बीएससी एग्रीकल्चर और अलॉयड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी पीएटी रिजल्ट के साथ ही टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी की है. 

MP PAT Result 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

वहीं इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. एमपी पीएटी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही विश्वविद्यालय और काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

BPSC 67th Prelims Result 2022: सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MP PAT रिजल्ट 2022: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.

2.फिर 'फाइनल रिजल्ट - प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)- 2022' लिंक पर क्लिक करें.  

3.अब एक नया पेज खुलेगा.

4.अपना एप्लीकेशन नंबर/ रोल नंबर, जन्मतिथि और टीएसी कोड डालें.

5.एक बार जब आप सभी विवरण दर्ज कर लेंगे, तो आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रख लें.

CLAT 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, ऐसे करें आवेदन  

Advertisement


.

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article