MP Board Class 10th, 12th Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

MP Board 10th, 12th Result 2024: एमपी बोर्ड के सचिव एमडी त्रिपाठी ने बताया कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है. ऐसे में बोर्ड रिजल्ट अगले महीने तक जारी किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Class 10th, 12th Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 
नई दिल्ली:

MP Board Class 10th, 12th Result 2024 Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( MPBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 2024 खत्म हो चुकी हैं और अब एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट (MP Board 10th, 12th Result 2024 Date) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट 2024 अगले महीने जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे अप्रैल में जारी किए जाएंगे. पिछले दिनों एमपी बोर्ड के सचिव एमडी त्रिपाठी ने बताया कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है. बोर्ड परीक्षा के कॉपी चेकिंग के काम में करीब 25 हजार शिक्षकों को लगाया गया है, इन शिक्षकों पर 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की कॉपी चेकिंग की जिम्मेदारी है. कॉपी चेकिंग का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में प्रबल संभावना है कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी कर दिए जाएंगे. 

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों का पिछला पैटर्न देखें तो साल 2023 में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 25 मई को की गई थी, जबकि साल 2022 में नतीजे 29 अप्रैल को जारी किए गए थे.

बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे बोनस अंक

एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है. दरअसल एमपी बोर्ड 12वीं के मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री विषय के लिए क्यूश्चन पेपर में कुछ गलती थी, जिसे लेकर छात्रों ने खूब बवाल किया था.  इस बवाल के बाद बोर्ड ने मैथ और केमिस्ट्री का पेपर देने वाले छात्रों को 2 अंक बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

Advertisement

फरवरी में हुई थी बोर्ड परीक्षा

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक किया गया था. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक चली थीं. एमपीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के बीच हिंदी पेपर लीक की खबर भी खूब वायरल हुई थी. 

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

Advertisement

एमपी कक्षा 10, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check MP Board 10th, 12th Result 2024

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, एमपी कक्षा 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब स्टूडेंट अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ