MP Board Class 10th, 12th Result 2024 Date, Time Updates: एमपी बोर्ड यानी मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 2024 हो चुकी हैं और अब लाखों छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. ताजा अपडेट है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित करेगा. एमपी बोर्ड ने बोर्ड रिजल्ट 2024 की सारी तैयारी पूरी कर ली है. कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है, छात्रों की मार्कशीट पर सभी विषयों के नंबर लगभग-लगभग चढ़ा दिए गए हैं. लेकिन बोर्ड एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा से ठीक पहले एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया. अब एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2024 घोषणा के बाद एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट आज यानी 23 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे जारी किया जा रहा है.
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट आज
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2024 एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि पहले एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल तक जारी किया जाना था. लेकिन बोर्ड ने 10वीं, 12वीं नतीजों से पहले एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया है. एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट की आज जारी किया जा रहा है. उम्मीद है कि इस रिजल्ट की घोषणा के बाद एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं नतीजे जारी किए जाएंगे. एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 एक साथ जारी करेगा. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 दे चुके सभी छात्र और छात्राएं एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि का प्रयोग करना होगा. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
16 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल, एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हुई थीं. एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख स्टूडेंट ने पंजीकरण कराया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल राज्य भर में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.
एमपी बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइटें
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें |How to check MP Board Class 10th, 12th Results 2024
सबसे पहले स्टूडेंट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या
mpbse.nic.in पर जाएं.
इसके बाद एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र एमपी बोर्ड 12वीं लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब यहां से स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर प्रिंट निकाल लें.