MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट घोषित, पांचवीं में 90.97% और 8वीं में 87.71% बच्चे पास, क्षेत्रवार रिजल्ट यहां देखें

MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट 90.97% रहा है, जिसमें सरकारी स्कूलों के 91.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 90.18 प्रतिशत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड के 24 लाख बच्चों का इंतजार खत्म हो चुका है. राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. बोर्ड ने सुबह 11:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड रिजल्ट जारी किए हैं. इस साल एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं में 87.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जिन बच्चों ने एमपी बोर्ड की परीक्षा दी है, वे एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर दोपहर 12:30 बजे देख सकते हैं. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा. MP Board 5th-8th Result 2024: डायरेक्ट लिंक 

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

आठवीं का रिजल्ट 86.22%

एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 87.71% रहा है. इस साल एमपी बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जबकि प्राइवेट स्कूल का पास प्रतिशत 90.60 प्रतिशत जबकि मदरसा का 67.40% रहा है.

MP Board Class 5th, 8th Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट आज, सुबह 11:30 बजे नतीजे होंगे जारी, Direct Link 

Advertisement

5वीं सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.53 प्रतिशत

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट 90.97% रहा है, जिसमें सरकारी स्कूलों के 91.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के पास प्रतिशत की बता करें तो एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 90.18 प्रतिशत और मदरसा 73.26% का रहा है. वहीं कुल पास प्रतिशत 90.97% रहा है. 

Advertisement

इस साल एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं की परीक्षा 24 लाख बच्चों ने दी थी. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा में 12 लाख 33 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं ने भाग लिया था. जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 11 लाख 37 हजार से अधिक बच्चों ने दी थी. इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक चली थी. इस बोर्ड परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 5वीं कक्षा की परीक्षा में 12 लाख और 8वीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. 

Advertisement

MP Board 5th 8th Result 2024: क्षेत्रवार रिजल्ट

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं क्षेत्रवार बात करें तो ग्रामीण इलाकों में रिजल्ट 92.60% जबकि शहरी इलाकों में रिजल्ट 86.19% रहा है. वहीं एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट ग्रामीण इलाकों में 88.35% जबकि शहरी इलाकों में 86.04% रहा है. 

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE