UGC NET December 2024 Result: वो कहते है न, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. इस सही साबित किया है, 52 वर्षीय पंकज भाटिया ने. पंकज भाटिया ने दिसंबर 2024 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. उन्हें यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में (UGC NET) 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किया है, वह भी 50 साल की उम्र में.
डिग्रियों के ढेर
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार पंकज भाटिया एक मल्टीनेशनल कंपनी (एमएनसी) की इंडियन ब्रांच के डायरेक्ट हैं. पंकज का एजुकेशन बैकग्राउंड काफी रिच है, उनके पास डिग्रियों का ढेर है. स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमकॉम किया है. इसके बाद उन्होंने सीए, सीएस, सीपीए, सीएमए, आईआईएम कोलकाता से एडवांस डिप्लोमा किया है. इतना ही दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की.
एक महीने में कर ली तैयारी
एक के बाद एक डिग्री लेने और मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर होने के बावजूद भी पंकज का कुछ नया सीखने का जुनून कम नहीं होता है. यूजीसी नेट क्वालिफाई करने पर पंकज कहते हैं, "मैंने पिछले महीने तैयारी की. मैंने एडटेक प्रोग्राम में भाग लिया जिसने मुझे तैयारी करने में मदद की. मैं मल्टी-टास्क करता हूं, यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं अपनी नौकरी, पारिवारिक प्रतिबद्धताओं और जुनून को साथ लेकर चलता हूं."
जीवन भर सीखने के लिए संकल्पित
उन्होंने कहा कि जब मैं यूजीसी नेट की परीक्षा देने गए तो परीक्षा हॉल में घुसते ही सभी मुझे घुरने लगे. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था मानो वह सोच रहे हैं कि ये सुपरविजन करने आया है या फिर परीक्षा देने आया है. पंकज कहते हैं कि मैं स्कूल में पढ़ाई में अच्छा नहीं था, लेकिन इसे बाद में सुधारना चाहता था, इसलिए कई सारी डिग्रियां लीं, मैं जीवन भर सीखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.