MHT CET Result 2024 Topper List: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महा सीईटी रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र सेल ने पीसीबी यानी फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ दोनों ही ग्रुप के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. इस साल पीसीएम ग्रुप से 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं. महा सीईटी 2024 पीसीबी ग्रुप में प्रथम विष्णुकांत गुप्ता ने टॉप किया है, उन्हें 100 अंक मिले हैं. वहीं पीसीएम में हर्षवर्धन नवेन्दु गुप्ता 100 अंक पाकर शीर्ष पर हैं.
MHT CET Result 2024: डायरेक्ट लिंक
महा सीईटी 2024 में उत्तीर्ण करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org और portal.maharashtracet.org पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. महा सीईटी 2024 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. इस साल महा सीईटी 2024 के लिए कुल 7,25,052 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 6,75,377 परीक्षा में शामिल हुए.
UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी
MHT CET 2024: पीसीबी टॉपर
महाराष्ट्र सीईटी 2024 परीक्षा में प्रथम विष्णुकांत गुप्ता टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर जोशी मृदुल समीर और तीसरा स्थान चोथे श्रावणी कैलास हैं.
MHT CET 2024: पीसीएम टॉपर
महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा पीसीएम यानी फिजिक्स केमेस्ट्रि और मैथ ग्रुप के लिए भी आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में हर्षवर्धन नवेन्दु गुप्ता ने टॉप किया है. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: पार्थ पद्मभूषण असाटी और प्रणव अरोड़ा हैं.
एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2024
एमएचटी सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एमएचटी सीईटी काउंसलिंग में भाग लेना होगा. महा सीईटी 2024 रिजल्ट की घोषणा के बाद अधिकारी सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेंगे. एमएचटी सीईटी काउंसलिंग महाराष्ट्र के विभिन्न भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
महा सीईटी 2024 रिजल्ट की जांच कैसे करें | How to Check MHT CET Result 2024
महा सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org 2024 पर जाएं.
इसके बाद महा सीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही महाराष्ट्र सीईटी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.