MHT CET 2025: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी, 16 मार्च से परीक्षा शुरू, डेढ़ महीन होगा एग्जाम 

MHT CET: सीईटी सेल द्वारा महाराष्ट्र सीईटी 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक महा सीईटी परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी जो 27 अप्रैल तक चलेगी. महा सीईटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MHT CET 2025: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

MHT CET 2025 Schedule: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2025) के लिए संभावित तारीख जारी कर दी गई है. महा सीईटी 2025 परीक्षा 16 मार्च को शुरू होगी और 27 अप्रैल 2025 तक खत्म होगी. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक ये तारीखें संभावित है, ऐसे में सेल जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव कर सकता है. जो उम्मीदवार महा सीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सेल की ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं. 

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, एज लिमिट, शुल्क के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां जानें

महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा 10 और 14 अप्रैल को छोड़कर 9 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2025 तक फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलाजी (पीसीबी) ग्रुप के लिए एमएएच-एमएचटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2025 आयोजित करेगा. वहीं पीसीएम ग्रुप के लिए एमएएच-एमएचटी सीईटी 24 अप्रैल को छोड़कर 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक होगी. 

Advertisement

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

महा सीईटी 2025 संभावित शेड्यूल

महाराष्ट्र सीईटी 2025 संभावित शेड्यूल के मुताबिक महा एमएड सीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 16 मार्च 2025 को किय जाएगा. वहीं मबा एमपीएड सीईटी 2025 परीक्षा 16 मार्च 2025 को, महा एमबीए या एमएमएस सीईटी 2025 परीक्षा 17, 18 और 19 मार्च 2025 को, महा एलएलबी 3 ईयर सीईटी 2025 परीक्षा 20 और 21 मार्च 2025 को, महा एमसीए सीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च 2025 को, महा बीएड (जनरल और स्पेशल) और बीएड ईएलसीटी-सीईटी 2025 परीक्षा 24, 25 और 26 मार्च 2025 को, महा बीपीएड सीईटी 2025 परीक्षा 27 मार्च को, महा एमएचएमसीटी सीईटी 2025 परीक्षा 27 मार्च, महा बीएचएमसीटी या एमएचएमसीटी इंटिग्रेटेड सीईटी 2025 परीक्षा 28 मार्च को, महा बीए-बीएड या बीएससी बीएड (चार वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स) सीईटी 2025 परीक्षा 28 मार्च, महा बी डिजाइन सीईटी 2025 परीक्षा 29 मार्च, महा बीबीए या बीसीए या बीबीएम या बीएमएस सीईटी 2025 परीक्षा 1, 2 और 3 अप्रैल, महा एलएलबी 5 ईयर सीईटी 2025 परीक्षा 4 अप्रैल को, महा एएसी सीईटी 2025 परीक्षा 5 अप्रैल, एमएच नर्सिंग सीईटी 2025 परीक्षा 7 और 8 अप्रैल 2025 को, एमएच डीपीएल या पीएचएल सीईटी 2025 को 8 अप्रैल 2025 को, महा एमएचटी सीईटी (पीवीसी ग्रुप) सीईटी 2025 परीक्षा 9 से 17 अप्रैल 2025 को और महा एमएचटी सीईटी (पीसीएम ग्रुप) सीईटी 2025 परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक होगी. 

Advertisement

ICAI CA January 2025: सीए फाउंडेशन जनवरी की परीक्षा स्थगित, अब 14 जनवरी को नहीं हो परीक्षा, नई तारीख जारी

Advertisement

महा सीईटी परीक्षा क्या है?

महा सीईटी स्टेट लेवल प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा किया जाता है. महा सीईटी परीक्षा साल में एक बार होती है. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार राज्य के विभिन्न संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate