MHT CET 2024 Postponed: महाराष्ट्र सीटीईटी 2024 परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (SCETC) ने 5 मई को होने वाली महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( MAH-CET 2024) को स्थगित कर दिया है. कारण कि 5 मई को नीट यानी नेशनल एलिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है. हर साल इस परीक्षा में 10 से 20 लाख से अधिक छात्र भाग लेते हैं. अब जब नीट और महा सीईटी परीक्षा एक दिन आयोजित की जाएगी, जो जिन छात्रों ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे किसी एक ही परीक्षा को दे सकेंगे और दूसरे से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में महाराष्ट्र सेल ने 5 मई को होने वाली महा सीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सेल ने स्टूडेंट और अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे टेस्ट शेड्यूल में जो बदलान हुए हैं, उन्हें नोट कर लें. सेल ने कहा कि वह जल्द ही इस सत्र की परीक्षा की नई तिथि जारी करेगा.
MHT CET 2024: कब होगी परीक्षा
PCB-पीसीबी ग्रुप की परीक्षा अप्रैल की 22, 23, 24, 28, 29 और 30 अप्रैल 2024 को होगी.
PCM-पीसीबी ग्रुप की परीक्षा 2, 3, 4, 9, 10, 11, 15, 16 और 17 अप्रैल 2024 को होगी.
MHT CET 2024: एग्जाम शेड्यूल
एससीईटीसी द्वारा महा सीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन दो ग्रुपों के लिए किया जाता है. यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और एग्रीकल्चर कॉलेजों में प्रवेश की एक परीक्षा है, जिसका आयोजन 12 अप्रैल से 17 मई तक किया जाना है.
महा सीईटी फर्स्ट ग्रुप (PCB) की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के लिए होती है. यह परीक्षा 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. सेकेंड ग्रुप (PCM) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में 2 मई से 17 मई तक ली जाएगी.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम