MHT CET 2022 LLB Counselling: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम) काउंसलिंग के राउंड 2 की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट अल्फाबेटिकल ऑडर में जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र सीईटी के एलएलबी काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org लिस्ट की जांच कर सकते हैं. चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी.
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को, मेरिट संबंधी शिकायत और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को 3 नवंबर से 7 नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी एलएलबी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी की जाएगी.
दूसरे राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 14 नवंबर को होगी. दूसरे राउंड के लिए कॉलेज को रिपोर्ट करने और एडमिशन लेने की प्रक्रिया उम्मीदवारों को 15 नवंबर से 18 नवंबर के बीच पूरी करनी होगी. कॉलेज 15 से 21 नवंबर तक एडमिशन ले चुके उम्मीदवारों की लिस्ट पोर्टल पर अपलोड करेगा.
UCEED और CEED 2023 आवेदन का आखिरी मौका आज, आईआईटी बांबे आज बंद कर रजिस्ट्रेशन विंडो
MHT CET 2022, LLB 5 years: ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
2. सीएपी पोर्टल प्रवेश पर क्लिक करें.
3.इसके बाद क्लौम पर एलएलबी (5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) पर क्लिक करें.
4. आपको llb5cap22.mahacet.org पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा.
5. महाराष्ट्र के लिए एमएस अल्फाबेटिकल लिस्ट और महाराष्ट्र के बाहर के लिए एमएस अल्फाबेटिकल लिस्ट पर क्लिक करें.
6. अब लिस्ट देखें और अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
7.फिर इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभालें.
IGNOU ने मास्टर डिग्री में लॉन्च किया एक नया प्रोग्राम, योग्यता सहित अन्य डिटेल देखें