MHT-CET 2020: बीटेक और बी-फार्मा के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां करें चेक

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (MHT-CET 2020 final merit list) महाराष्ट्र ने इंजीनियरिंग और फार्मेसी (बीटेक / बीफार्मा) कोर्सेज के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

MHT-CET 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने इंजीनियरिंग और फार्मेसी (बीटेक / बीफार्मा) कोर्सेज के लिए  फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. फाइनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट- mahacet.org पर उपलब्ध है. उम्मीदवार एक योग्यता सूची के आधार पर कॉलेजों के अपने विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं. राउंड -1 के लिए ऑप्शन फॉर्म की ऑनलाइन जमा और पुष्टि 7 से 9 जनवरी के बीच होगी.

MHT-CET BTech, BPharma final merit list 2020: जानें- कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘MAH-CET Centralised Admission Process (CAP) 2020' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- MHT-CET CAP 2020 मेरिट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

स्टेप 4- डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

MHT-CET नोटिफिकेशन के अनुसार, "उम्मीदवार अपने / उसके लॉगिन के माध्यम से घोषणा स्वीकार करके और प्रमाणित अंकों, श्रेणी, लिंग के साथ संबंधित उसके दावे को प्रमाणित करते हुए कैप राउंड I में उसके / उसके द्वारा किए गए सीट आवंटन को स्व-सत्यापित करेगा.

आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा किए गए आरक्षण, विशिष्ट आरक्षण आदि सही और प्रासंगिक दस्तावेज हैं जो उसके दावों को प्रामाणिक और सही साबित करने के लिए अपलोड किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Kailash Gehlot हुए BJP में शामिल, AAP पर निकाली भड़ास, बताया दिल का दर्द, सुनिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article