CBSE Board Exams 2020: MHRD मंत्री ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए की बड़ी घोषणा, कहा- अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं परीक्षा

कोरोना लॉकडाउन के चलते कई स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों का जिलों में फंसे हुए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर MHRD मंत्री ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MHRD मंत्री ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की है.
नई दिल्ली:

CBSE Board Exams 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी घोषणा की है. MHRD मंत्री ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य या जिलों में चले गए हैं वे वहीं रहकर अपनी बोर्ड की परीक्षाएं दे सकते हैं. मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है. 

मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "#Covid_19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे, ऐसी स्थिति में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए #CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं."

Advertisement


बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज मार्च के महीने से बंद हैं. कई स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों का जिलों में फंसे हुए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर MHRD मंत्री ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड  (CBSE Board Exams) की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. 

Advertisement

परीक्षा देते समय स्टूडेंट्स को करना होगा इन नियमों का पालन 
- सभी स्‍टूडेंट्स को एक पारदर्शी बोतल में अपने लिए हैंड सैनिटाइजर लाना होगा. 
- सभी स्‍टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्‍क से कवर करेंगे. 
- सभी स्‍टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा. 
- कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्‍चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा. 
- अभिभावाकों को यह सुनिश्‍चित करना होगा कि उनका बच्‍चा बीमार न हो. 
- परीक्षा देते समय सभी स्‍टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. 
- स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा. 
- परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है. 
- उत्तर पुस्तिका सुबह 10 बजे से सवा 10 के बीच में बांटी जाएगी. 
- प्रश्‍न पत्र सुबह सवा 10 बजे दिया जाएगा.
- सुबह सवा 10 से साढ़े 10 तक स्‍टूडेंट अपना प्रश्‍न पत्र पढ़ेंगे. 
- सुबह साढ़े 10 बजे से स्‍टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India
Topics mentioned in this article