मनीष सिसोदिया ने किया गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्धाटन, क्लासेस हैं फुल स्मार्ट और बिल्डिंग है हाईटेक

स्कूल में सभी छात्रों के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम, गृह विज्ञान और विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, परीक्षा कक्ष, एनएसक्यूएफ आईटी लैब, पुस्तकालय, एमपी हॉल और शौचालय ब्लॉक की व्यवस्था की गई है. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
दिल्ली के बल्लीमारान में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्धाटन, क्लासेस हैं फुल स्मार्ट और बिल्डिंग है सीसीटीवी प्रूफ
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार लंबे समय से सरकारी स्कूलों की काया पलटने में लगी हुई है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में में लड़कियों के लिए एक सरकारी स्कूल में नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया है. उन्होंने स्कूल में मल्टीपर्पज हॉल की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, मेरी सहित उनकी टीम दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है." AP EAMCET Result 2022: किस स्ट्रीम में कौन हुआ टॉप, टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतरीन सरकारी स्कूल उपलब्ध कराना हमेशा से केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता रही है. बल्लीमारान में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए चार मंजिला भवन में कुल 28 कमरे हैं. वहीं दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि स्कूल में सभी छात्रों के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम, गृह विज्ञान और विज्ञान प्रयोगशाला, स्टाफ रूम, परीक्षा कक्ष, एनएसक्यूएफ आईटी लैब, पुस्तकालय, एमपी हॉल और शौचालय ब्लॉक की व्यवस्था की गई है. CHSE Result 2022: ओडिशा बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे, स्टूडेंट रोल नंबर लेकर हो जाएं तैयार

स्कूल में बच्चों की बेहतर निगरानी के लिए पूरे भवन में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. यही नहीं स्कूल की इमारत भूकंप प्रतिरोधी है. दिल्ली सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और बल्लीमारान विधायक इमरान हुसैन ने कहा कि जब से केजरीवाल सत्ता में आए हैं, बजट का लगभग 25 प्रतिशत हर साल शिक्षा क्षेत्र को आवंटित किया जाता है. उन्होंने कहा, "सभी बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करना सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार की प्राथमिकता है. जब से केजरीवाल सत्ता में आए हैं, बजट का लगभग 25 प्रतिशत हर साल शिक्षा के लिए आवंटित किया जाता है और यह एक क्रांति है उन्होंने कहा, "केजरीवाल सरकार के इन प्रयासों के कारण ही दुनिया भर से लोग दिल्ली शिक्षा मॉडल को देखने और सीखने आ रहे हैं." JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का तीसरा दिन, सुबह की पाली 9 बजे से, निर्देश, पेपर एनालिसिस और स्टूडेंट रीएक्शन 

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEET के बाद अब UPPCS J परीक्षा में धांधली, फिर से करवाए जाएंगे इम्तिहान