Manipur HSLC Result 2024: बीएसईएम कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज, रोल नंबर कर ले तैयार

BSEM Board Class 10th Result 2024: आज महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की ही नहीं मणिपुर 10वीं का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. मणिपुर स्टेट बोर्ड ने कक्षा 10वीं रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली है. बीएसईएम कक्षा 10वीं के नतीजे आज यानी 27  मई को घोषित किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manipur HSLC Result 2024: बीएसईएम कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज
नई दिल्ली:

BSEM Board Class 10th Result 2024: आज महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की ही नहीं मणिपुर 10वीं का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. मणिपुर स्टेट बोर्ड ने कक्षा 10वीं रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (BSEM) आज, 27 मई, 2024 को दोपहर 3:00 बजे बीएसईएम 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा करेगा. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर देख सकते हैं. बीएसईएम 10वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें. एडमिट कार्ड पर उल्लिखित लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में बोर्ड रोल नंबर दर्ज करना होगा. बोर्ड अधिकारी रिजल्ट की घोषणा के साथ ही ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडरवाइज पास प्रतिशत और टॉपर के नाम भी घोषित करेगा. BSEM Board Class 10th Result 2024: डायरेक्ट लिंक

Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे, टॉपर लिस्ट और डायरेक्ट लिंक यहां

मणिपुर बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 मार्च से 3 अप्रैल तक किया था. इस साल मणिपुर एचएसएलसी परीक्षा में लगभग 40 हजार बच्चों ने भाग लिया था, जिनके नतीजे आज जारी होंगे. मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी.

Advertisement

CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित, 15 जुलाई को होगी परीक्षा

बीएसईएम मणिपुर एचएसएलसी में डिविजन सिस्टम की बात करें तो मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लेटर, 300 अंक या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को फर्स्ट डिविजन,225 अंक या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सेकेंड डिविजन और 165 अंक या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को थर्ड डिविजन मिलेगा.

Advertisement

RBSE 8th Results 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं के नतीजे जल्द, ऐसे करें डाउनलोड

मणिपुर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check BSEM Board Class 10th Results Online   

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - manresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर‘HSLC Examination March - 2024 Result' पर जाएं.

  • लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ बीएसईएम 10वीं रिजल्ट खुल जाएगा.

  • अब मणिपुर बोर्ड एचएसएलसी रिजल्ट 2024 चेक करें. 

  • अंत में स्कोरकार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार