महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी BA फाइनल ईयर रिजल्ट जारी, यहां चेक करें

MDSU University BA Final Year Result 2022: महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी ने बीए फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी BA फाइनल ईयर रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

MDSU University BA Final Year Result 2022: महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी ने बीए फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट गुरुवार, 22 सितंबर को जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने बीए थर्ड ईयर का रिजल्ट (BA 3rd Year Result 2022) अपने आधिकारिक वेबसाइट mdsuexam.org पर जारी किया है. एमडीएसयू बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने रिजल्ट (MDSU BA Final Year Result 2022) का इंतजार लंबे समय से था. अब जब रिजल्ट जारी कर दिया गया है, छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपने रोल नंबर की मदद से बीए फाइनल ईयर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

MDSU BA Final Year Result 2022: रिजल्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

बता दें कि एमडीएसयू थर्ड ईयर रिजल्ट 2022 रोल नंबर के साथ ही छात्र नेम वाइज भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और पिता का नाम दर्ज करना होगा. 

JMI Admission 2022: जामिया मिल्लिया में यूजी प्रवेश पर आई ये नई अपडेट, एडमिशन का पूरा शेड्यूल यहां देखें 

Advertisement

MDSU BA Final Year Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की आधिकारिक www.mdsuexam.org वेबसाइट पर जाएं. 

2. होमपेज पर Student Panel ऑप्शन पर क्लिक करें.

3.अब Year और UG सिलेक्ट करें, फिर आर्ट्स कोर्स का चयन करें.

4.अब BA 3rd Year सेलेक्ट करें.

5.इसके बाद View Details ऑप्शन पर क्लिक करें.

6.अब BA 3rd Year View Result ऑप्शन पर क्लिक करें.

7.अब नेम वाइज रिजल्ट चेक करने का पेज ओपन हो जाएगा.

8.अब अपना नाम और अपने पिता का नाम दर्ज कर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें. 

9.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा.

10. अब बीए फाइनल ईयर रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करे रख लें.  

JoSAA Counselling 2022: josaa.nic.in पर आज कब जारी होगा राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जानिए

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : स्मार्ट सिटी से लेकर गांव तक ज़रा सी बारिश में बेहाल

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत