महाराष्ट्र बोर्ड: 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए टाइमटेबल हुआ जारी, चेक करने के लिए यहां देखें डायरेक्ट लिंक

महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह जानें- कैसे देख सकते हैं डेटशीट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Maharashtra Board 2021: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  mahahsscboard.in  पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं.

शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 (SSC) परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई तक आयोजित की जानी है, जबकि कक्षा 12 या (HSC) परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो  शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.  पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

यहां देखें परीक्षा का पूरा टाइमटेबल

SSC April-may-2021 final time table.

HSC April-may-2021 vocational final time table(NEW)

HSC April-may-2021 vocational final time table(OLD)

HSC April-may-2021 general final time table(NEW)

जानें- कैसे चेक करें परीक्षा का शेड्यूल

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  mahahsscboard.in पर जाएं.

स्टेप 2- " class 10 and 12 examination schedule" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  जिस कक्षा की डेटशीट देखना चाहते हैं वहां क्लिक करें.

स्टेप 4- एक पीडीएफ के रूप में डेटशीट दिखने लगेगी.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'