मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी हुईं रद्द, मुख्यमंत्री ने कहा- "बच्चों की ज़िंदगी अनमोल है"

MP 12th Board Exam 2021 Cancelled: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
MP Board 12th Exam 2021: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी हुईं रद्द.
नई दिल्ली:

MP 12th Board Exam 2021 Cancelled:  सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब सभी राज्य अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला ले रहे हैं. गुजरात और हरियाणा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा- "मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी."

उन्होंने आगे लिखा, "बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है. करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे. बच्चों पर जिस समय कोविड-19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते!"

मंत्री ने आगे कहा, "12वीं बोर्ड के रिजल्ट किस प्रकार आएंगे, ये तय करने के लिए हमने अपने मंत्रियों का एक समूह बना लिया है. जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करेंगे और रिजल्ट का तरीका तय करेंगे. "

सीएम ने आगे कहा, "10वीं बोर्ड की परीक्षाएं हमने पहले ही न कराने का फैसला लिया था. 10वीं के बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!