LSAT India 2021: नजदीक है आवेदन की आखिरी तारीख, यहां करें चेक

लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT 2021) मार्च के प्रयास के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट- searchlaw.in/lsat-india के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT 2021) मार्च के प्रयास के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च को बंद हो जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट- searchlaw.in/lsat-india के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) सीबीएसई के उम्मीदवारों के लिए 25 मार्च को भारत में एलएसएटी 2021 का आयोजन करेगा, जो 4 मई से निर्धारित अपनी बोर्ड परीक्षा से पहले उपस्थित होना चाहते हैं.

इस बीच, एलएसएटी कई दिनों और समय स्लॉट में शुरू किया जाएगा. लॉ स्कूल प्रवेश परीक्षा पहले 10 मई से 14 जून तक निर्धारित थी. जून के प्रयास के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जून को बंद कर दी जाएगी. परीक्षा को चार भागों में विभाजित किया जाएगा. हर सेक्शन के लिए उम्मीदवारों के पास 35 मिनट का समय होगा.

LSAT को स्पष्ट करने वाले उम्मीदवार भारत भर के विभिन्न लॉ कॉलेजों में कानून में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए पात्र होंगे. भारत में 50 से अधिक लॉ स्कूल हैं जो प्रवेश के लिए LSAT स्कोर स्वीकार करते हैं.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article