IGNOU: दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, ऐसे भरें फॉर्म

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (December 2020 term end examination) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह तुरंत कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

IGNOU December 2020 TEE Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में  दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (December 2020 term end examination) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह तुरंत कर लें.

इसी के साथ जो परीक्षा फॉर्म इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर 1000 रुपये की लेट फीस का भुगतान करके उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है. एडमिट कार्ड भी विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर 2020 की समाप्ति परीक्षा के लिए जारी किया गया है.  

आपको बता दें, जहां एक ओर  दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए आवेदन समाप्त हो रहे हैं, वहीं जनवरी 2021 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी उम्मीदवार जो इग्नू द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, वे ऑनलाइन इग्नू प्रवेश पोर्टल- ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2021 है. कोर्सेज को ओपन और डिस्टेंस (ODL) मोड में पेश किया जाएगा.

उन सभी आवेदकों को जो पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के होमपेज पर उपलब्ध प्रोग्राम टैब पर क्लिक करना होगा और मनचाहे कार्यक्रम का चयन करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, अवधि आदि से संबंधित विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

इग्नू छात्रों को मास्टर्स डिग्री, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, और सर्टिफिकेट जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

IGNOU Admission Form 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

स्टेप 1- ‘New Registration' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 3- एक यूजरनेम नाम और पासवर्ड असाइन करें जिसे बाद में लॉगिन करने की आवश्यकता होगी.

स्टेप 4- सबमिट करने के बाद, यूजरनेम रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Behind The Scenes....ऐसे शूट होता है 'Election Carnival' | City Centre