KVS को नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए संसद सदस्यों से प्राप्त हुए 60 अनुरोध, जानिए डिटेल

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को पिछले वर्ष और मौजूदा वर्ष में नये केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिये संसद सदस्यों से 60 अनुरोध प्राप्त हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KVS को नये केंद्रीय विद्यालयों के लिये संसद सदस्यों से 60 अनुरोध प्राप्त हुए
नई दिल्ली:

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को पिछले वर्ष और मौजूदा वर्ष में नये केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिये संसद सदस्यों से 60 अनुरोध प्राप्त हुए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 8 फरवरी को सुनील कुमार सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में यह जानकारी दी.

मंत्री ने बताया, ‘‘केंद्रीय विद्यालय खोलना एक सतत प्रक्रिया है. नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर तभी विचार किया जाता है, जब यह भारत सरकार के मंत्रालयों अथवा विभागों /राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा प्रायोजित हो. इसके अलावा संसाधनों की प्रतिबद्धता भी हो. '' 

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रायोजक प्राधिकरणों से नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्तावों को ‘चुनौती पद्धति' के तहत अन्य प्रस्तावों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी. मंत्रालय से विवरण के अनुसार, देशभर में 291 केंद्रीय विद्यालय अस्थायी भवनों में चल रहे हैं.

इनमें से उत्तर प्रदेश में 26 केंद्रीय विद्यालय, मध्यप्रदेश में 24, ओडिशा में 20, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में 18-18, बिहार में 17, पश्चिम बंगाल में 13, उत्तराखंड में 14, झारखंड में 15, पंजाब में 12, कर्नाटक में 11, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़, अरूणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में 9-9 केंद्रीस विद्यालय अस्थायी भवनों में चल रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article