Kendriya Vidyalaya Sangathan: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने केवीएस प्रवेश 2022-23 (KVS Admissions 2022-23) के लिए एक संशोधित शेड्यूल जारी किया है. संशोधित शेड्यूल के मुताबिक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का प्रोविजनल सेलेक्शन और वेटिंगलिस्ट की घोषणा 29 अप्रैल, 2022 को जारी की जाएगी. दूसरी सूची 6 मई, 2022 को और तीसरी सूची 10 मई, 2022 को जारी की जाएगी. इसके अलावा, स्कूल ने अधिसूचित किया कि, अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची कि घोषणा 6 मई से 17 मई 2022 तक की जाएगी. केवी एडमिशन 2022-23 क्लास 1 का रीवाइज्ड शेड्यूल इस लिंक से देखें.
ये भी पढ़ें ः KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालयों में एमपी कोटा खत्म, संशोधित दिशानिर्देश जारी
जो माता-पिता अपने बच्चों के लिए केवीएस प्रवेश 2022-23 नोटिस की तलाश कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जा सकते हैं. कक्षा 1 के लिए नया संशोधित कार्यक्रम उसी लिंक पर उपलब्ध होगा. इस बीच, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केवीएस प्रवेश 2022-23 के लिए नए संशोधित दिशानिर्देश साझा किए हैं. ये दिशानिर्देश कक्षा 1 से कक्षा 12 में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए हैं.
नई गाइडलाइंस की खास बातें-
1.दसवीं ने नया एडमिशन लेने वाले छात्रों के नौंवी में कम से कम 55 प्रतिशत अंक आने जरूरी हैं. यही नियम 12वीं में एडमिशन के लिए 11वीं के अंकों पर लागू होगा.
2.दूसरी से आठवीं कक्षा तक एडमिशन के लिए कोई टेस्ट नहीं देना होगा. नौंवी में दाखिले के लिए टेस्ट होगा और मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.
3.कुल 100 नंबर के पेपर में हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस और साइंस विषयों से 20-20 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. स्पोर्ट्स, एनसीसी, स्काउड आदि को 6 प्रतिशत की छूट मिलेगी.