KMAT 2020 Results: परीक्षा के परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

KMAT 2020 Result:  कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन ने आधिकारिक वेबसाइट kmatindia.com पर KMAT 2020 के परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KMAT 2020 Results: परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं.
नई दिल्ली:

KMAT 2020 Result:  कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन ने आधिकारिक वेबसाइट kmatindia.com पर KMAT 2020 के परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने 29 अक्टूबर को KMAT 2020 परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. 

कर्नाटक मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) राज्य में 180 से अधिक एआईसीटीई अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. KMAT 2020 को अखिल भारतीय परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है. KMAT 2020 में पूरे भारत और विदेश के सभी भागों के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. 

KMAT 2020 Result Direct Link

KMAT 2020 Result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  kmatindia.com पर जाएं या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें.
- KMAT 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

KMAT 2020 रिजल्ट को स्कोर कार्ड के रूप में जारी किया गया है. KMAT स्कोर कार्ड में सभी जरूरी जानकारी जैसे उम्मीदवारों के नाम, कुल नंबर, सेक्शन के हिसाब से हासिल किए गए नंबर, रैंक कैटेगरी, कट ऑफ मार्क्स आदि उपलब्ध हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'
Topics mentioned in this article