प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
KEAM 2018 result जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के दोनों पेपर में कुल 90233 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से इंजीनियरिंग में कुल 58268 छात्र सफल हुए. वहीं फॉर्मेसी की परीक्षा में कुल 64795 छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से 47974 छात्र सफल हुए. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को रैंक हासिल करने के लिए अपने अंक जमा कराने होंगे.
यह भी पढ़ें: इस दिन जारी हो सकते हैं परिणाम, बोर्ड ने पूरी की अपनी तैयारी
इसलिए यह वेबसाइट सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद खोला जाएगा. यानी KEAM 2018 की इंजीनियरिंग रैंक लिस्ट 3 जून के बाद ही उपलब्ध हो पाएगी. गौरतलब है कि 1772 उम्मीदवारों का परिणाम रोका गया है. गणित के पेपर में छह प्रश्न हटाए गए हैं.
VIDEO: 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित.
इसके बाद छात्रों को 114 प्रश्नों के आधार पर ही स्कोर दिया जाएगा. चुकि वैल्यूएशन की प्रक्रिया पूरी तरह से कप्यूराइज्ड है लिहाजा सीईई केरला ने रीवैल्यूएशन पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें: इस दिन जारी हो सकते हैं परिणाम, बोर्ड ने पूरी की अपनी तैयारी
इसलिए यह वेबसाइट सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद खोला जाएगा. यानी KEAM 2018 की इंजीनियरिंग रैंक लिस्ट 3 जून के बाद ही उपलब्ध हो पाएगी. गौरतलब है कि 1772 उम्मीदवारों का परिणाम रोका गया है. गणित के पेपर में छह प्रश्न हटाए गए हैं.
VIDEO: 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित.
इसके बाद छात्रों को 114 प्रश्नों के आधार पर ही स्कोर दिया जाएगा. चुकि वैल्यूएशन की प्रक्रिया पूरी तरह से कप्यूराइज्ड है लिहाजा सीईई केरला ने रीवैल्यूएशन पर रोक लगा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं