KCET 2022 Registration: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 16 जून से  

KCET 2022: 12वीं पास उम्मीदवारों को कर्नाटक के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कुछ अन्य स्नातक स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केसीईटी यानी कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट देना होता है. जानिए केसीईटी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट और आवेदन का तरीका.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

KCET 2022: कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी (Karnataka Examination Authority) कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) 2022 के लिए सोमवार, 18 अप्रैल को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.  केसीईटी (KCET 2022) आवेदन फॉर्म आज सुबह 11 बजे से आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. केसीईटी या कर्नाटक यूजीसीईटी यानी अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Karnataka UGCET) का आयोजन कर्नाटक के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कुछ अन्य स्नातक स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. इस साल इस परीक्षा का आयोजन 16 जून से 18 जून 2022 के बीच किया जाएगा. केसीईटी (KCET 2022) की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह में और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में. 

ये भी पढ़ें ः MP NEET PG Counselling 2021: मॉप-अप राउंड का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां से करें चेक

NID DAT 2022: हाइब्रिड मोड में होगी एनआईडी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट की मुख्य परीक्षा, परीक्षा का पैटर्न जानें

हरियाणा सरकार का कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को तोहफा, टैबलेट के साथ 2 जीबी डाटा फ्री

केसीईटी (KCET 2022) की शुरुआत 16 जून को बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के पेपर से होगी. वहीं 17 जून 2022 को फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर होंगे. जबकि कन्नड़ भाषा की परीक्षा 18 जून 2022 को होरानाडु और गडिनाडु (अन्य राज्य और सीमा क्षेत्र) कन्नड़ उम्मीदवारों के लिए चयनित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं केसीईटी (KCET 2022) के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 30 मई से उम्मीदवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे.  

KCET 2022 पंजीकरण: आवेदन कैसे करें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - kea.kar.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, "कर्नाटक सीईटी आवेदन" लिंक पर क्लिक करें.

3.सभी आवश्यक विवरण भरकर अपना पंजीकरण करें.

4.आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

5.पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और केसीईटी आवेदन पत्र जमा करें.

6.भविष्य के संदर्भों के लिए पंजीकरण फॉर्म को सहेजें और डाउनलोड करें.


 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: Haryana में Congress की आंधी, आखिर BJP क्यों हो गई फेल?