KCET 2022 Provisional Answer Key Out: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की जारी, 25 जून तक आपत्ति दर्ज करें 

KCET 2022 Provisional Answer Key Out: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. इसपर 25 जून तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
KCET 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

KCET 2022 Provisional Answer Key Out: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी (Karnataka Examination Authority) ने केसीईटी (KCET) आंसर-की को केसीईटी की ऑफिशियल साइट kea.kar.nic.in. पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार केसीईटी 2022 की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वो बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय का प्रोविजनल आंसर-की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः KCET Exam 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से शुरू, जानिए छात्रों को किन नियमों का करना होगा पालन

KCET 2022: कर्नाटक सीईटी रजिस्ट्रेशन का आज है आखिरी दिन, जल्दी करें

KCET 2022 Registration: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 16 जून से  

केईए छात्रों को अनंतिम केसीईटी आंसर-की 2022 के खिलाफ आपत्तियां उठाने की भी अनुमति देता है. छात्र 25 जून (5:30 बजे) तक सहायक दस्तावेजों के साथ केसीईटी प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं. आपत्तियों पर विचार करने के बाद, केईए अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा और उसके बाद  कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित किया जाएगा.  

केसीईटी का आयोजन राज्य के विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह प्रवेश परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी. बता दें कि केसीईटी 2022 में शामिल होने के लिए 2,16,525 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.

KCET Answer Key: कैसे डाउनलोड करें जानें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - kea.kar.nic.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट KCET उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.केसीईटी विषयवार उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें.

4.संभावित स्कोर की गणना के लिए प्रतिक्रियाओं के साथ मिलान करें.

  

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई