KCET 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( Karnataka Common Entrance Test) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है. केसीईटी 2022 (KCET 2022) आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2022 से शुरू होगी, जो 30 मई 2022 तक चलेगी. केसीईटी एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in.पर उपलब्ध होगा. इससे पहले केसीईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मई 2022 को समाप्त हो गई थी. जिसे एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी केसीईटी 2022 के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः KCET 2022: कर्नाटक सीईटी रजिस्ट्रेशन का आज है आखिरी दिन, जल्दी करें
KCET 2022 Registration: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 16 जून से
कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी ने कहा, "कई छात्रों और अभिभावकों के अनुरोध पर, उन छात्रों को अंतिम मौका दिया जाता है जिन्होंने सीईटी 2022 के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकरण नहीं कराया है. जिन लोगों ने पंजीकरण या ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे वर्ष 2022 के लिए विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए 29 मई से 30 मई तक रात 8 बजे से पंजीकरण, शुल्क का भुगतान और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं."
KCET 2022 Registration: ऐसे करें आवेदन
1.केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, "Karnataka CET application" लिंक पर क्लिक करें.
3.खुद को पंजीकृत करें और केसीईटी आवेदन पत्र 2022 .
4.स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर इत्यादि जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5.ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
6.भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ सहेजें.
कर्नाटक सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 16 से 18 जून, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा. केसीईटी एडमिट कार्ड 30 मई, 2022 को केईए द्वारा जारी किए जाने की संभावना है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.