KCET 2021: कर्नाटक सीईटी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

KCET 2021:  कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी आज यानी 15 जून से कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KCET 2021: कर्नाटक सीईटी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली:

KCET 2021:  कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी आज यानी 15 जून से कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रही है. राज्य के संस्थानों में विभिन्न अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सी एन अश्वथ नारायण ने 8 जून को KCET 2021 के शेड्यूल की घोषणा पहले ही कर दी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, कर्नाटक CET 28, 29 और 30 अगस्त को राज्य भर के 500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

किस दिन होगी कौन सी परीक्षा?
- अगस्त 28 - बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स
- अगस्त 29 - फिजिक्स , केमिस्ट्री
- अगस्त 30 - गडिनाडु और होरानाडु कन्नडिगास के लिए कन्नड़ परीक्षा.

KCET 2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद “KCET 2021 application form” के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर लॉग इन क्रेडेंशियल्स आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आ जाएंगे. 
- अब अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- अब स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट्स और सिग्नेचर अपलोड करें. 
-  पेमेंट करके अपने फॉर्म को सबमिट कर दें. 

कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन 15 जून से 10 जुलाई तक कर सकेंगे. हालांकि, ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है.

उम्मीदवार 19 से 22 जुलाई तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त से उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'
Topics mentioned in this article