नई दिल्ली:
Karnataka PGCET Mock Allotment Result 2020: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्नातकोत्तर आम प्रवेश परीक्षा (PGCET) के मॉक अलॉटमेंट परिणाम 2020 घोषित किए. प्राधिकरण विभिन्न MBA, MCA, MTech, MAch कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए PGCET परीक्षा आयोजित करता है. जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा पास की है वे अपना परिणाम kea.kar.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
Karnataka PGCET mock allotment result 2020: ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- “ PGCET- 2020 Mock Seat Allotment Results” पर जाएं.
स्टेप 3- नया पेज खुलेगा, अब लॉग इन करें.
स्टेप 4- Karnataka PGCET mock allotment result 2020 आपके सामने होगा.
स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू