Karnataka KMAT Result: जारी हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

केएमएटी स्कोर से MBA, PGDM और MCA कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. राज्य भर में 189 से अधिक B-स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाता है. 29 अक्टूबर को कोविड -19 महामारी के कारण ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Karnataka KMAT Result: कर्नाटक KMAT परिणाम 2020 कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया है। उम्मीदवार जो कर्नाटक प्रबंधन एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT 2020) के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम वेबसाइट - kmatindia.com पर देख सकते हैं.

केएमएटी स्कोर  से MBA, PGDM और  MCA कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. राज्य भर में 189 से अधिक B-स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाता है. 29 अक्टूबर को कोविड -19 महामारी के कारण ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी.

केएमएटी परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं. इस परीक्षा में 120 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं, जिसमें प्रत्येक सेक्शन में एक-एक अंक के लिए 40 प्रश्न हैं.

Karnataka KMAT Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  kmatindia.com पर जाएं.

स्टेप 2- ‘KMAT 2020- Result (29-10-2020)' पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा, अब इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Israel War: दक्षिणी लेबनान में Hezbollah के सुरंग ध्वस्त, इजरायली सेना ने जारी किया Video
Topics mentioned in this article