JoSAA Counselling 2022: josaa.nic.in पर जारी हो गया राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट

JoSAA Counselling 2022: जोसा काउंसलिंग 2022 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आज यानी 23 सितंबर को जारी कर दिया गया है. JoSAA परिणाम आईआईटी, एनआईटी के साथ अन्य में प्रवेश के पहले दौर के लिए जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
JoSAA Counselling 2022: josaa.nic.in पर जारी होगा राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जोसा काउंसलिंग 2022 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आज यानी 23 सितंबर को जारी कर दिया है. JoSAA परिणाम आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) के साथ अन्य में प्रवेश के पहले दौर के लिए जारी किया गया है. संबंधित उम्मीदवार यहां चिकित्सा प्रमाण पत्र और अन्य प्रारूपों की जांच कर सकते हैं. छात्र जोसा 2022 राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर सुबह 10 बजे जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने आईआईटी सहित अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से राउंड वन अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

JoSAA राउंड वन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर को बंद कर दिया गया था.  इससे पहले JoSAA ने उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों को जोसा राउंड 1 के रिजल्ट में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 23 सितंबर और 26 सितंबर, 2022 के बीच ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा. ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड करना और क्वेरी का जवाब (यदि आवश्यक हो) देना होगा. 

NEET PG Counselling 2022: एमसीसी ने विड्रो की राउंड 1 के लिए पीजी की 4 सीटें, नोटिस जारी कर बताया ये कारण

Advertisement

काउंसलिंग के 6 राउंड

जोसा काउंसलिंग छह राउंड में आयोजित की जाएगी, उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड विकल्प चुनकर आवंटन रिजल्ट की पुष्टि करनी होगी. राउंड 2 सीट आवंटन प्रक्रिया 28 सितंबर से 2 अक्टूबर को, राउंड 3 की प्रक्रिया 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, राउंड 4 की प्रक्रिया 8 से 11 अक्टूबर, राउंड 5 की प्रक्रिया 12 से 15 अक्टूबर, राउंड 6 की प्रक्रिया 16 से 17 अक्टूबर तक संपन्न होगी.

Advertisement

JoSAA Counselling 2022 Round 1 Allotment Result: ऐसे करें चेक 

1.जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाएं.

2. राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3. जेईई मेन / उन्नत आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.

4, विवरण जमा करें और राउंड 1 आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

AP EAMCET Counselling 2022: APSCHE सीट आवंटन रिजल्ट cets.apsche.ap.gov.in पर जारी, अलॉमेंट Direct link से करें चेक

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : स्मार्ट सिटी से लेकर गांव तक ज़रा सी बारिश में बेहाल

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?