JoSAA Counselling 2023: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोसा काउंसलिंग के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग खत्म हो चुका है. इस साल 1 लाख से अधिक छात्रों द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा च्वॉइसेज भरी गई हैं. पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट आज, 30 जून को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in से सीट आंवटन रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
जिन छात्रों को पहले दौर के आवंटन में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें प्रवेश के लिए 4 जुलाई, 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान छात्रों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
जोसा काउंसलिंग में वे ही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा पास की है. राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 6 जुलाई, 2023 को होनी है. इसके बाद जोसा काउंसलिंग के तीसरे और चौथे राउंड का आयोजन किया जाएगा. जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड का आयोजन 12 जुलाई को और जोसा काउंसलिंग का चौथे राउंड 16 जुलाई 2023 को होगा. वहीं पांचवें राउंड का आयोजन 21 जुलाई जबकि छठा राउंड 26 जुलाई, 2023 को तय है.
जोसा काउंसलिंग रिजल्ट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JoSAA Counselling 2023 Seat Allotment Result
- सबसे पहले छात्र आधिकारि वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद व्यू सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 1 लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट कर दें.
- जोसा राउंड -1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
- सीट आंवटन रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
CUET UG 2023 Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के 5 जुलाई तक जारी होने की संभावना, जानिए अपडेट