JoSAA Counselling 2023: आज आएगा जोसा काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड 

JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग 2023 के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग खत्म हो चुकी है. आज पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JoSAA Counselling 2023: कल आएगा जोसा काउंसलिंग के पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2023: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोसा काउंसलिंग के पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग खत्म हो चुका है. इस साल 1 लाख से अधिक छात्रों द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा च्वॉइसेज भरी गई हैं. पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट आज, 30 जून को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in से सीट आंवटन रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

जिन छात्रों को पहले दौर के आवंटन में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें प्रवेश के लिए 4 जुलाई, 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान छात्रों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. 

CBSE Supplementary Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, फुल डिटेल यहां  

जोसा काउंसलिंग में वे ही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा पास की है. राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 6 जुलाई, 2023 को होनी है. इसके बाद जोसा काउंसलिंग के तीसरे और चौथे राउंड का आयोजन किया जाएगा. जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड का आयोजन 12 जुलाई को और जोसा काउंसलिंग का चौथे राउंड 16 जुलाई  2023 को होगा. वहीं पांचवें राउंड का आयोजन 21 जुलाई जबकि छठा राउंड 26 जुलाई, 2023 को तय है. 

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग डेट घोषित होने के इंतजार के बीच स्टूडेंट अभी से तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स 

जोसा काउंसलिंग रिजल्ट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JoSAA Counselling 2023 Seat Allotment Result

  • सबसे पहले छात्र आधिकारि वेबसाइट  पर जाएं.
  • इसके बाद व्यू सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 1 लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट कर दें.
  • जोसा राउंड -1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा. 
  • सीट आंवटन रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें. 

CUET UG 2023 Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के 5 जुलाई तक जारी होने की संभावना, जानिए अपडेट 


      

    Featured Video Of The Day
    India-Canada Relations: भारत से बेवजह विवाद खड़े करके क्या मिला जस्टिन ट्रूडो को? | NDTV Duniya