JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) जोसा सीट आवंटन के सेकेंड फेज का रिजल्ट आज, 28 सितंबर को जारी करेगा. रिजल्ट जोसा की आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर जारी होगा. जो उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकृत हैं और स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश चाहते हैं, वे जोसा राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. जोसा सीट आवंटन रिजल्ट आज शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. JoSAA राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट को उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं.
NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी के पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट आज
जोसा काउंसलिंग के राउंड 2 सीट आवंटन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा. यही नहीं उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करके अपने प्रवेश की पुष्टि भी करनी होगी. जोसा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, काउंसलिंग के ऑनलाइन आवेदन और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करेगा. JoSAA राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 23 सितंबर को घोषित किया गया था.
JoSAA शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 114 संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन का प्रबंधन और विनियमन करता है. इसमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 33 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (अन्य-जीएफटीआई) शामिल हैं.
DU Admission 2022: डीयू एडमिशन प्रवेश फॉर्म भरते समय छात्र न करें ये भूल, नहीं तो पड़ेगा पछताना
JoSAA Round 2 Seat Allotment: ऐसे करें चेक
1.जोसा काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, निर्दिष्ट सीट आवंटन रिजल्ट- राउंड 2 लिंक पर क्लिक करें.
3.जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
4.सीट आवंटन रिजल्ट के जोसा दूसरे चरण पर क्लिक करें और एक्सेस करें.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखे लें