JNUEE 2020: 28 अक्टूबर को MPhil- PhD छात्रों के लिए दोबारा होंगी परीक्षाएं, पढ़ें डिटेल्स

परीक्षा NTA के अनुसार 28 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केवल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो 6 अक्टूबर को शाम की शिफ्ट में MPhil और PhD के लिए JNUEE 2020 के लिए उपस्थित हुए थे.

Advertisement
Read Time: 10 mins
J
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए दोबारा किया जाएगा जो ऐतिहासिक अध्ययन (Historical Studies) में MPhil और PhD में दाखिला लेना चाहते हैं.

परीक्षा NTA के अनुसार 28 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केवल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो 6 अक्टूबर को शाम की शिफ्ट में MPhil और PhD के लिए JNUEE 2020 के लिए उपस्थित हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 अक्टूबर को शाम की शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के दौरान कई छात्रों को तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था. NTA के अनुसार, ऐतिहासिक अध्ययन में MPhil और PhD में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 700 से 800 उम्मीदवारों को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा. इन सभी उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JNUEE 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टेक्स्ट मैसेज भेजा है.  एडमिट कार्ड NTA JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर उपलब्ध होगा.

सभी उम्मीदवारों को JNUEE 2020 परीक्षा के दोबारा परीक्षा आयोजन के संबंध में किसी भी नए अपडेट और जानकारी के लिए  NTA JNU की आधिकारिक वेबसाइट यानी jnuexams.nta.nic.in पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी जाती है.

बता दें, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने बुधवार को घोषणा की कि चल रहे कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अब कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. 2 नवंबर से कैंपस पीएचडी छात्रों के लिए खोला जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva Conclave | Dark Comedy से खुलता है दिमाग: Comedian Gaurav Gupta | NDTV India
Topics mentioned in this article