JNU PG Admissions 2023: जेएनयू पीजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट आज जारी करेगा, फीस 21 अगस्त तक जमा करनी होगी

JNU PG Admissions 2023: वे सभी छात्र जिनका चयन जेएनयू पीजी 2023 पहली मेरिट सूची में होगा, उन्हें प्री-इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और सीटों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया 21 अगस्त तक पूरी कर लेनी होगी.

Advertisement
Read Time: 6 mins
JNU PG Admissions 2023: जेएनयू पीजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट आज जारी करेगा
नई दिल्ली:

JNU PG Admissions 2023: जेएनयू पीजी पहली मेरिट लिस्ट आज जारी करेगा. जवाहरलाल नेहरु  यूनिवर्सिटी (JNU) अपने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज, 17 अगस्त को जारी करेगा. जिन छात्रों ने जेएनयू के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अप्लाई किया है, वे जेएनयू पीजी एडमिशन फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने एक बार फिर बढ़ाई जेएनवीएसटी 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख, नोटिस    

Advertisement

वे सभी छात्र जिनका चयन जेएनयू पीजी 2023 पहली मेरिट सूची में होगा, उन्हें प्री-इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और सीटों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया 17 अगस्त से 21 अगस्त तक पूरी कर लेनी होगी. सभी पाठ्यक्रमों के लिए दस्तावेजों का फिजिकल वेरीफिकेशन 4, 5,6, 8, 11, 12 और 13 सितंबर 2023 तक करना होगा. वहीं विदेशी भाषा में एमए करने वाले छात्रों के लिए फिजिकल वेरीफिकेशन 1 सितंबर से शुरू होगा. 

HPBOSE 2023 हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी, रेगुलर और ओपन स्टूडेंट दे सकेंगे एग्जाम

दूसरी मेरिट लिस्ट

जेएनयू पीजी 2023 दूसरी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी. ये लिस्ट अतिरिक्त सीटों के लिए जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को अतिरिक्त कोटा के तहत चुना जाएगा, उन्हें 28 अगस्त 2023 तक प्री-इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सीटों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. संभावित है कि जेएनयू फाइनल मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को जारी करेगा.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से हो सकते हैं शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट 

जेएनयू पीजी पहली मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें | How to Download the JNU PG 1st Merit List 2023

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद जेएनयू पीजी 2023 फर्स्ट मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ फाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलेगी. 

  • अब मेरिट लिस्ट में अपना नाम शामिल है कि नहीं इसकी जांच सावधानीपूर्वक करें.

  • अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें.


 

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: संसद से सड़क तक NEET पर हंगामा, अब Jhalawar से भी जुड़े पेपर लीक के तार
Topics mentioned in this article