JNU Admission 2022: जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में  MA, MSc और MCA कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
JNU Admission 2022: जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

JNU Admission 2022: देश -दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पीजी कोर्सों (PG courses) में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को अपना सीयूईटी पीजी (CUET PG) आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा. 
बता दें कि जेएनयू (JNU) में इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट -पोस्टग्रेजुएट यानी सीयूईटी पीजी 2022 के आधार पर एडमिशन हो रहा है. ऐसे में जेएनयू में पीजी कोर्सों के लिए वे ही छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्होंने सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा पास की है. 

JNU Admission 2022: रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

आवेदन शुल्क कितना

जेएनयू पीजी एडमिशन में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग  (पीडब्ल्यूडी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.  जबकि विदेशी नागरिकों को 2392 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

MAH CET LLB काउंसलिंग 2022 राउंड 1 के लिए मेरिट लिस्ट जारी

Advertisement

JNU Admission 2022: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें-

1.सबसे पहले छात्र जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.

2.व्यक्तिगत विवरण और योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें.

3. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें.

4. ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.

5. अंत में, आवेदन पत्र डाउनलोड करें और संभाल कर रखें. 

NEET UG काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Advertisement

Bihar DElEd Result 2022: बिहार डीएलएड के नतीजे इस दिन हो सकते हैं जारी, अपडेट देखें

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नहीं रहे मुलायम सिंह, समाजवादी राजनीति के एक युग का अंत

  

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित