JKBOSE Kashmir Board 12th Result: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जम्मू और कश्मीर 12वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. जम्मू डिवीजन के जिन उम्मीदवार ने वार्षिक नियमित शीतकालीन परीक्षा दी थी वो jkbose.nic.in पर परिणाम देख लें. 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर, 2021 को हुआ थी और ये परीक्षाएं 4 दिसंबर, 2021 तक चली थी. ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में हुई थी.
कैसे चेक करें नतीजे ( How To Check JKBOSE Class 12th result 2021)
1.बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर नतीजे जारी किए गए हैं.
2.होमपेज पर ‘हायर सेकेंडरी पार्ट 2 क्लास 12वीं जम्मू विंटर जोन 2021 का रिजल्ट' का लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर दें
3.अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
4.आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
5.भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति जांचें और रखें
ये हैं टॉपर
जेकेबीओएसई 12वीं कक्षा की आर्ट्स स्ट्रीम में शब्बू कुमारी ने टॉप किया है और 483 अंक (96.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में माहिरा मुश्ताक ने 427 अंकों यानी 85.4 फीसदी केसाथ टॉप किया है.वहीं मोहम्मद सहीम मीर ने 496 अंक और 99.2% के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.
कब आएगा 10वीं का रिजल्ट
12वीं परीक्षा के नतीजे आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि 10वीं कक्षा के परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएं. 10 वीं कक्षा के नतीजे भी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाने हैं.
जल्द जारी होंगे सीबीएसई के नतीजे
सीबीएसई 10वीं और 12 वीं कक्षा के नतीजे भी जल्द जारी होनी की उम्मीद है. इन परीक्षाओं का आयोजन नवंबर से दिसंबर तक चला था.