JEECUP Counselling 2022: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू 

JEECUP Counselling 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक या जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 (JEECUP Counselling 2022) की तारीखें सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन जारी कर दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
JEECUP Counselling 2022: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन jeecup.admissions.nic.in पर आज से शुरू 
नई दिल्ली:

JEECUP Counselling 2022: यूपी पॉलिटेक्निक यानी JEECUP 2022 का रिजल्ट जुलाई महीने में आधिकारिक वेबसाइट Jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया था. जेईईसीयूपी रिजल्ट 2022 (JEECUP Result 2022) के घोषित हो जाने के बाद यूपी पॉलिटेक्निकल परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी काउंसलिंग शेड्यूल 2022 (JEECUP Counselling Schedule 2022) का इंतजार था. आज यह इंतजार खत्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक या जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 (JEECUP Counselling 2022) की तारीखें उन सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन जारी कर दी गई हैं, जिन्होंने अपना जेईईसीयूपी रिजल्ट प्राप्त हुआ है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन बुधवार, 7 सितंबर, 2022 आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.admissions.nic.in पर शुरू हो रहा है. 

NEET 2022: आज जारी होगा नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर कर पाएंगे चेक, स्कोरकार्ड पर मिलेगी ये डिटेल्स

जेईईसीयूपी काउंसलिंग (JEECUP Counselling 2020) सभी उम्मीदवारों के लिए तीन राउंड में पूरा किया जाएगा. यानी अगर कोई उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के किसी भी दौर में सीट सुरक्षित करने में असमर्थ हैं, वे अगले दौर के लिए आवेदन कर सकता है. 

Advertisement

NEET Result 2022 Live: नीट यूजी रिजल्ट आज, टाइम, डायरेक्ट लिंक, चेक करने का तरीका, नीट स्कोरकार्ड, टॉपर्स लिस्ट, लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं, वहीं जेईईसीयूपी सरकारी रिजल्ट (JEECUP sarkari result) के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2022 है. जेईईसीयूपी सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (JEECUP round 2 seat allotment result) को 10 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. यूपी पॉलिटेक्निक उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. 

Advertisement

JEECUP Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर यूपी पॉलिटेक्निक ई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3.उम्मीदवार की संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

4.आवश्यक विवरण भरें और जेईईसीयूपी काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

5.अंत में जमा हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट निकाल लें. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या है ये पीएम श्री, सीएम राइज़ स्कूल? मॉडल स्कूलों का एक और मॉडल भर?

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE