UP Polytechnic Pariksha ka Answer Key 2023: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षाओं के खत्म होने के बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा यूपीजेईई 2023 आंसर-की जारी किया गया था. इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज, 11 अगस्त 2024 अंतिम तारीख है. ऐसे में जो छात्र यूपी पॉलिटेक्निक आंसर-की को संतुष्ट नहीं है, वे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं और बिना देरी अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. जेईईसीयूपी आंसर-की को डाउनलोड करने और उसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
ऑब्जेक्शन गलत होने पर
छात्र वैलिड प्रूफ के साथ ही आसंर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं, बिना इसके काउंसिल इस पर विचार नहीं करेगा. यही नहीं ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए छात्रों को शुल्क भी देना होगा. छात्र को प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा. अगर छात्र की आपत्ति सही पाई जाती है, तो उसे शुल्क वापस कर दिया जाएगा. अगर छात्र की आपत्ति गलत होती है, तो शुल्क काउंसिल द्वारा जमा कर लिया जाएगा.
सभी ऑब्जेक्शन के समाधान के बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2023 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जेईईसीयूपी 2023 काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.
यूपीजेईई आंसर-की ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें | How to raise objections in UPJEE answer key 2023
यूपीजेईई की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर कैडिडेट्स एक्टिविटी बोर्ड के तहत View Answer Key and Challenge लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
उस उत्तर का चयन करें जिसके लिए आप आपत्ति उठाना चाहते हैं.
सही उत्तर भरें और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें.
एक बार हो जाने पर, सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.