JEECUP 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2023 परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए अपना पंजीकरण कराया है, वे जेईईसीयूपी नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपीजेईई परीक्षाएं इसी महीने शुरू होंगी. यूपीजेईई परीक्षा 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं यूपीजेईई एडमिट कार्ड 16 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि आदि का उपयोग करके जेईईसीयूपी 2023 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
JEECUP 2023: परीक्षा पैटर्न
जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पॉलिटेक्निक परीक्षा की अवधि दो घंटे तीस मिनट की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए स्टूडेंट को चार अंक दिए जाएंगे. हालांकि गलत उत्तर देने पर किसी तरह के अंकों की कटौती नहीं की जाएगी.
जेईईसीयूपी 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download JEECUP 2023 Admit Card
- जेईईसीयूपी की आधिकारिक साइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.