JEE Mains City Slip: कब जारी होगा जेईई मेन्स सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड? 1 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

JEE Mains Exam City Slip: जेईई मेन्स दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी होने वाला है. परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है. स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JEE Mains City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2025 के दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल, 2025 के बीच तय की गई है. परीक्षा 1 अप्रैल से एग्जाम शुरू होने वाली है और अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सिटी स्लिप जारी होने को लेकर कोई डेट नहीं जारी की गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले दो सप्ताह के अंदर सिटी स्लिप जारी कर दिया जाए.

सिटी स्लिप जल्द होगा जारी

आधिकारिक JEE मेन 2025 सूचना बुलेटिन के अनुसार, सिटी स्लिप मार्च के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगी, जबकि एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. एनटीए सिटी स्लिप एग्जाम से पहले इसलिए जारी करता है ताकि स्टूडेंट्स अपने एग्जाम सेंटर पहले ही देख लें और पहले से जाने की तैयारी कर लें. हालांकि सिटी स्लिप एग्जाम में ले जाने की जरूरत नहीं होती है. 

पहले सेशन की परीक्षा हो चुकी है

सिटी स्लिप जारी होने के बाद एग्जाम के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में एग्जाम से संबधित सभी जानकारी मिल जाएगी. जेईई मेन्स पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में हुई थी. जिसमें पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीएर्क/बीप्लानिंग) दोनों के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Board Exam 2025: इस राज्य में कक्षा 8वीं से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, संशोधित परीक्षा तिथियां जल्द

Advertisement

जेईई मेन्स से यहां मिलता है एडमिशन

जेईई मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIT) और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-ICAI CA Result 2025: सीए इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट घोषित, इंटर परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, स्कोर डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Entry Ban in Holi: Vrindavan-Mathura में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो- संतों ने क्यों उठाई मांग