JEE Mains 2024 Session 1 Exam: पिछले दो साल से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. इस साल भी जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में हो रही है. जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से किया जाना है. ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों छात्रों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. शेड्यूल के मुताबिक एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी. जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा दिन से तीन दिन पहले जारी होगी. यानी जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड 20 और 21 जनवरी को जारी की जाएगी. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा.
JEE Mains 2024 सिलेबस में कई बदलाव, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों से हटाए गएं कई Topics, डिटेल जानें
सत्र में 10 लाख स्टूडेंट
जेईई मेन इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है. हर साल इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेते हैं. इस साल जेईई मेन 2024 सत्र 1 में 10 लाख से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है.
13 भाषाओं में परीक्षा
जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. जेईई की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. कुल 90 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं, जिसमें एक विकल्प सही होता है. सही उत्तर पर चार अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक कट जाता है.
JEE Mains session 1 admit card: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
अब, जेईई मेन सत्र 1 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें.
ऐसाी करने के साथ ही जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड हो जाएगा.
अब इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल कर संभाल कर रखें.