JEE Main Result 2022: 14 टॉपरों में सबसे ज्यादा टॉपर आंध्र प्रदेश से, छात्रों को मिलें 100 में 100 अंक

JEE Main Result 2022: सबसे ज्यादा अंकों के साथ तेलंगाना के छात्रों ने बाजी मार ली है. तेलंगाना के तीन छात्रों का नाम जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Result 2022) के 14 टॉपरों में शामिल हैं. छात्रों को 100 में 100 अंक मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Main Result 2022: 14 टॉपरों में सबसे ज्यादा टॉपर आंध्र प्रदेश से
नई दिल्ली:

JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून परीक्षा के लिए जेईई मेन (JEE Main Result 2022) परीक्षा सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जहां गुवाहाटी की स्नेहा पारीक ने टॉप किया है, वहीं आंध्र प्रदेश के 3 छात्रों ने बाजी मारते हुए जेईई मेन 2022 परीक्षा के 14 टॉपरों में अपनी जगह पक्की की है. इन तीन छात्रों के नाम हैं-कोय्याना सुहास, पेनिकलपस्ती रवि किशोर और पोलीसेटी कार्तिकेय. इन तीनों छात्रों ने जेईई मेन सत्र -1 में पेपर -1 (बीई / बीटेक) में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है. JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स

JEE Main 2022 Topper: जेईई मेन में स्नेहा पारीक ने किया टॉप, सत्र 2 नहीं देंगी, सीधे जेईई एडवांस की करेंगी तैयारी

जेईई मेन (JEE Main Result 2022) में तेलंगाना के सबसे अधिक टॉपर्स हैं, इनकी संख्या चार है. इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर आता है, यहां से तीन, असम, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक छात्र टॉपरों में शामिल हैं. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में गुवाहाटी की स्नेहा पारीक ने टॉप किया है. स्नेहा ने 100 NTA स्कोर प्राप्त करने वाली एकमात्र लड़की हैं. इसकी तुलना में, 13 लड़कों ने 100 NTA स्कोर प्राप्त किया है.

Advertisement

जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Result 2022) में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और एससी श्रेणियों में, एपी के उम्मीदवारों ने शीर्ष रैंक हासिल की और 10 रैंकों में से महिला वर्ग में, पांच एपी से और पुरुष वर्ग में, राज्य के तीन लड़कों ने शीर्ष 13 में जगह बनाई है. 

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि JEE Main Result 2022 में सामान्य वर्ग में, पेनिकलपति रवि किशोर शीर्ष पर रहे, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस श्रेणी में, पोलीसेटी कार्तिकेय (100) ने शीर्ष स्थान हासिल किया और भोगीश्री (99.99 प्रतिशत) ने चौथा स्थान हासिल किया है. ओबीसी वर्ग में कोय्या सुहास (100) ने पहली रैंक हासिल की और सनापाला जसवंत (99.99) ने पांचवीं रैंक हासिल की. एससी वर्ग में दयाला जॉन जोसेफ (99.99) ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.CUET 2022: एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड कल शाम 6 बजे

Advertisement

वहीं इस परीक्षा (JEE Main Result 2022) में महिला वर्ग में 10 टॉपर्स में से, दरिसिपुडी सरन्या, भोगी सिरी, जनपति साई चरित, नक्का साई दीपिका और पल्ली जलजाक्षी ने क्रमशः 2,3,5,7 और 9 रैंक हासिल की. पुरुष वर्ग में सुहास, रवि किशोर और पोलीसेटी कार्तिकेय को शीर्ष 13 में स्थान मिला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express