JEE Main 2022: जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) मेन 2022 सत्र 2 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईई मेन सत्र 2 (JEE Main session 2) के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा. उम्मीदवार 30 जून रात 9 बजे तक ही आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
ये भी पढ़ें ः JEE Main 2022: अटकलों के बीच जेईई मेन जून सेशन की परीक्षा आज से शुरू
आवेदन शुल्क भी देना होगा
जेईई मेन 2022 पंजीकरण फॉर्म भरने के साथ, इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
JEE Main Session 2 Application Form 2022: इन स्टेप को फॉलो कर भरे फॉर्म
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2.ईमेल एड्रेस और मोबाइल फोन नंबर भरकर खुद को रजिस्टर करें.
3.ऑनलाइन आवेदन भरने से एक "आवेदन संख्या" उत्पन्न होगी.
4.सिस्टम-जनरेटेड रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करते हुए जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें.
5.फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
6.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
7.जेईई मेन आवेदन फॉर्म जमा करें.
8.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें.
साल में दो बार होगी परीक्षा
एनटीए जेईई मेन परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए करता है, जो अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं. एनटीए इस साल जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करेगा. एनटीए जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 20 जून से 29 जून और सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक करेगा.
कई भाषाओं में परीक्षा
जेईई मेन 2022 प्रवेश परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित की जाएगी.