JEE Main Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ शुरू, पढ़ें जेईई की लेटेस्ट अपडेट

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाली थी, जो अब तक शुरू नहीं हुई है. जेईई मेन 2023 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देरी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ शुरू, पढ़ें जेईई की लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

JEE Main Session 2 Registration 2023: अभी एक दिन पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 का परिणाम घोषित किया है. इस परीक्षा में 20 उम्मीदवारों को फुल मार्क्स मिले हैं. सत्र 1 की रिजल्ट और फाइनल आंसर-की दोनों ही जेईई की साइट पर मौजदू है. फिलहाल छात्रों को जेईई मेन 2023 सत्र 2 के रजिस्ट्रेशन का इंतजार है. बता दें कि जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाली थी, जो अब तक शुरू नहीं की गई है. सूत्रों की मानें तो जेईई मेन 2023 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देरी की गई है. संभावना जताई जा रही है कि जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू की जाएगी. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

CBSE Board Admit Cards 2023: सीबीएसई ने 15 फरवरी से होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और शुल्क भुगतान शामिल है. जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम दिन 7 मार्च 2023 है.

Advertisement

जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा तिथियां

जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा अप्रैल में होनी है. जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 तारीख को होगी. एनटीए द्वारा जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी.

Advertisement

JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में चाहते हैं दाखिला तो पहले जान ले यह अपडेट 

Advertisement

JEE Main 2023 Session 2: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट के होमपेज पर 'JEE Main Application for April'23 Session' वाले लिंक पर क्लिक करें.

3. सभी विवरण दर्ज करके रजिस्टर करें.

4. पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्रदान किए गए क्रेडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें.

5. अब आवेदन पत्र भरें.

6. सभी स्कैन किए गए और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

8. फॉर्म जमा करें और इसे डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.

DU Recruitment 2023: डीयू के खालसा कॉलेज में नॉन टीचिंग पद पर निकली है वैकेंसी, जानें फुल डिटेल्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India