JEE Mains Result 2024: जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 का रिजल्ट (JEE Main 2024 Session 2 Result ) 24 अप्रैल की देर रात जारी किया है. सत्र 2 की परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिनमें ज्यादातर अभ्यर्थी तेलंगाना राज्य से हैं. कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा ने 100 स्कोर हासिल किया है. हालांकि जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा में 23 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले थे. जेईई मेन 2024 कटऑफ विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग रहा है. अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 93.2362181, यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए 0.0018700, ईडब्ल्यूएस के लिए 81.3266412, ओबीसी के लिए 79.6757881, अनुसूचित जाति के लिए 60.0923182 और अनुसूचित जनजाति के लिए 46.6975840 रहा है. जेईई की अप्रैल सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. जेईई मेन रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. JEE Main 2024 session 2 Result: डायरेक्ट लिंक
जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ बढ़ा
जेईई मेन पेपर 1 और पेपर 2 रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो 23 प्रमुख आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए वन-स्टॉप परीक्षा है.आपको बता दें कि अनारक्षित वर्ग के लिए जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग स्कोर पिछले साल के 90.7 स्कोर से बढ़कर इस साल 93.23 हो गया. इस साल 250,284 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा लिखने के लिए अर्हता प्राप्त की है.
11 लाख से अधिक उम्मीदवार
एजेंसी ने जेईई पेपर 1 रिजल्ट की घोषणा की है. जेईई की सत्र 2 की परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. जेईई मेन परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए कुल 11,79,569 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,67,959 उम्मीदवार शामिल हुए.
NEET 2024: आखिर क्या है नीट में अच्छा स्कोर, क्या है इसके मायने, जानिए कैटेगरी वाइज नीट स्कोर रेंज
319 शहरों में परीक्षा
एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक किया ता. जेईई मेन 2024 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश भर के 319 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में आयोजित की गई थी. एजेंसी ने सत्र 2 परीक्षा का आंसर की 12 अप्रैल को जारी किया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल 2024 थी. इसके बाद जेईई मेन सत्र 2 का फाइनल आंसर-की जारी किया गया था.
जेईई मेन 2024 सत्र 2 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JEE Main 2024 session 2 Result 2024
सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक फॉर सेशन 2 लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंसियल यानी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब जेईई रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के लिए सहेज कर रखें.