JEE Main Result 2023: जेईई मेन 2022 जनवरी सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपने रिजल्ट को एनटीए की आधिकारिक साइट ntaresults.nic.in या जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा में 20 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. एनटीए ने कहा कि 100 एनटीए स्कोर वाले सभी उम्मीदवार पुरुष हैं.
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''50 उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं''. एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है बल्कि सामान्यीकृत स्कोर है.
जेईई मेन सत्र 1 रिजल्ट के साथ ही जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर-की भी जारी किया गया है. रिजल्ट और आंसर-की जेईई की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है.
बता दें एनटीए इस साल जेईई मेन का आयोजन दो बार कर रहा है. जेईई मेन सत्र 1 का आयोजन जनवरी में था. यह परीक्षा 24, 25, 28, 29,30, 31 और 1 फरवरी को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में नौ लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाना है. जेईई मेन सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र के लिए आवेदन फॉर्म 7 मार्च, 2023 तक भरे जाएंगे. उम्मीदवार जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जेईई मेन 2023 का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाता है. यह परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाती है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 में भाग लिया है, वे भी जेईई मेन सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं.