JEE Main Result 2021: जेईई मेन 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर घोषित कर दिया है. सभी उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि NTA जेईई मेन परिणाम 2021 के लिए री-इवैल्यूएशन और री-चेकिंग की अनुमति नहीं देगा. जेईई मेन 2021 की सूचना बुलेटिन के अनुसार, "परिणाम का पुनर्मूल्यांकन / पुनः जांच नहीं होगी. इस संबंध में कोई भी अनुराध स्वीकार नहीं किया जाएगा."
जेईई मेन रिजल्ट 2021 के स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों द्वारा हासिल किए गए पहले प्रयास में कुल अंक, सब्जेक्ट के हिसाब से स्कोर और पर्सनल जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, आवेदन संख्या आदि शामिल हैं.
जेईई मेन का रिजल्ट डिक्लेरेशन की तारीख से 90 दिनों के भीतर डाउनलोड किया जा सकता है. अवधि के दौरान स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
जेईई मेन परीक्षा 2021 में अगर 2 छात्र एक समान ही अंक प्राप्त करते हैं, तो मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्राप्त उच्च प्रतिशत स्कोर को माना जाएगा. यदि गतिरोध अभी भी वही है, तो जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी उसका माना जाएगा.
जेईई मेन 2021 रिजल्ट
देश भर से कुल 6 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई / बीटेक) में जेईई मेन फरवरी की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं. वहीं, जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा के परिणाम में तेलंगाना की कोमा शरण्या ने महिला उम्मीदवारों के बीच शीर्ष स्थान प्राप्त कर टॉप किया है. उसका एनटीए स्कोर 99.9990421 है.