JEE Main Result 2021: एनटीए ने एक्टिव किया रिजल्ट का लिंक, यहां डायरेक्ट देख सकेंगे सेशन 4 के स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने JEE मेन सेशन 4 परीक्षा के लिए जारी रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

JEE Main result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने JEE मेन सेशन 4 परीक्षा के लिए जारी रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार जेईई मुख्य सत्र 4 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना जेईई मुख्य सत्र 4 परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

JEE Main session 4 result 2021- रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

- रिजल्ट देखने के लिए यहां भी करें क्लिक

NTA ने लिंक एक्टिव कर दिया है. सत्र -4 के लिए जेईई (मुख्य) परीक्षा-2021 26 अगस्त, 27, 31 और 1 सितंबर को आयोजित की गई थी.

JEE Main Result 2021: रिजल्ट घोषित, 18 उम्मीदवारों ने हासिल की रैंक 1, देखें नाम

JEE Main session 4 result 2021: कैसे चेक कर सकते हैं परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "JEE (Main) 2021 Result (Session 4)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.


इससे पहले 8 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 4 की परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. आपतोको बता  दें,  जेईई मेन सेशन 4 2021 (JEE MAIN result 2021 session 4) में इस साल 44 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल और 18 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल  की है.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article